Veer Chandra Singh Garhwali Yojana

राज्य में युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है।

उत्तराखंड राज्य का अधिकांश क्षेत्र पर्वतीय होने के कारण यहाँ देश और दुनिया भर से पर्यटक ज्यादा मात्रा में आते है जिसकारण यहाँ पर्यटन व्यवसाय में स्वरोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध है और बेरोजगार युवाओंको के पास अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित करने का एक अच्छा मौका है।
राज्य के बेरोजगार युवक खुद का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उत्सुक होते है परंतु परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अपना खुद का उद्योग शुरू नहीं कर पाते इसकारण वे शिक्षित होकर भी बेरोजगार है।

कोरोना महामारी में बहोत सारे उद्योग बंद हो गये इसकारण बहोत सारे लोगों के रोजगार चले गये इसकारण प्रवासी मजदुर वापस अपने घर लौट कर आये इसकारण राज्य में रोजगार का कोई साधन ना होने के कारन लोगों को अपने परिवार के उपजीविका करने की समस्या का सामना करना पड रहा था। नागरिकों की इन सारी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राज्य के बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वरोजगार उपलब्ध करने हेतु उत्तराखंड सरकार ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना को शुरू करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओंको अपना खुद का पर्यटन संबंधी व्यवसाय शुरू करने के लिए इलेक्ट्रिक बस या अन्य कोई वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी के रूप में आर्थिक सहायता की जाएगी। इस योजना में माध्यम से राज्य में अधिक संख्या में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे जिसका लाभ राज्य के सभी बेरोजगार नागरिक उठा पाएंगे।

पाठकों से अनुरोध

अगर आप Veer Chandra Singh Garhwali Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़े क्यूंकि हमने इस योजना की सारी जानकारी इस आर्टिकल में  विस्तार से बताई है | अगर आपके क्षेत्र में ऐसे कोई बेरोजगार युवक है जो इस योजना का लाभ पाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के बारे में जरूर बताएं या फिर हमारा यह आर्टिकल उनतक जरूर शेयर करे ताकि वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

योजना का नामVeer Chandra Singh Garhwali Yojana
विभागश्रम एवं रोजगार विभाग
राज्यउत्तराखंड
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवक
लाभस्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता
उद्देश्यराज्य में स्वरोजगार को बढावा देना
आवेदन तरीकाऑनलाइन / ऑफलाइन

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana का उद्देश्य

  1. राज्य के बेरोजगार युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गयी है।
  2. राज्य के नागरिकों को विदयुत चलित बस या फिर अन्य किसी भी प्रकार के वाहन को खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य है।
  3. राज्य के बेरोजगार युवाओंको स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना वीर चंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का उद्देश्य है।
  4. राज्य के मजदूरों का रोजगार के लिए दूसरे राज्य में होनेवाला पलायन रोकने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गयी है।
  5. राज्य से बेरोजगारी कम करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गयी है।
  6. राज्य के नागरिक अपना खुद का उद्योग शुरू करना चाहते है परंतु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अपना उद्योग शुरू नहीं कर पाते है उन्हें इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता करना है।
  7. इस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।
  8. स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना।
  9. पर्यटकों को राज्य के व्यंजनों, संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों तथा पारम्परिक / पहाड़ी शैली से परिचित कराना।
  10. स्थानीय रोजगार सृजन के द्वारा प्रदेश से पलायन को रोकना।
Veer Chandra Singh Garhwali Yojana

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana की विशेषताएं

  • Veer Chandra Singh Garhwali Yojana को उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
  • राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य की बेरोजगारी कम होगी।
  • इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवक स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • योजना के तहत मिलनेवाली सहायता राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
  • Veer Chandra Singh Garhwali Yojana की सहायता से राज्य में स्वरोजगार को एक नई दिशा मिलेगी।
  • इस योजना के जरिये राज्य में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध होंगे।
  • इस योजना का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।
  • लड़कियों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए सरकार दे रही है प्रतिवर्ष 5000/- रुपयोंकी आर्थिक सहायता आगे पढ़े गौरा देवी कन्या धन योजना

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana के अंतर्गत मिलनेवाली अनुदान राशि

  • इस योजना के अंतर्गत बस, टैक्सी, मैक्सी आदि खरीदने के लिए अनुदान के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • वाहन खरीदने के लिए पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में 25% की सब्सिडी या फिर अधिकतम 10 लाख रूपये दिये जाने का प्राविधान किया गया है।
  1. साधारण बस
  2. टैक्सी
  3. मैक्स
  4. इलैक्ट्रिक बस

परन्तु पुश बैक -30 एवं 42 सीटर – 2×2 बस/इलेक्ट्रिक बस एवं पुश बैक 26-28 सीटर एवं 42 सीटर 2×2 इलैक्ट्रिक बस/वातानुकूलित बस हेतु 50 प्रतिशत किन्तु अधिकतम 20 लाख रूपये की राजकीय सहायता दिये जाने का प्राविधान किया गया है। यह व्यवस्था केवल बस / इलैक्ट्रीक बस जो कि निर्धारित मापदण्ड पूरा करते हैं पर अनुमन्य होगी तथा बस / इलैक्ट्रीक बसों की संख्या किसी भी वित्तीय वर्ष में अधिकतम 50 होगी।

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana के अंतर्गत गैर वाहन कार्य के लिए अनुदान के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी

इस योजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा गैर वाहन में पर्वतीय क्षेत्रों में 33% अधिकतम 33 लाख रूपये तथा मैदानी क्षेत्रों में 25% अधिकतम 25 लाख रूपये अनुदान के रूप में दिए जाएंगे।

  1. होटल/पेंइग गेस्ट योजना
  2. मोटर गैराज/वर्कशाप निर्माण
  3. फास्टफूड सैन्टर्स की स्थापना
  4. साधना कुटीर ध्योग ध्यान केन्द्रों की स्थापना
  5. साहसिक क्रियाकलाप
  6. पीसीओ सुविधायुक्त आधुनिक पर्यटन सूचना केन्द्रों की स्थापना
  7. टैन्टेज आवासीय सुविधाओं का विकास
  8. स्थानीय प्रतीकात्मक वस्तुओं के विक्रय केन्द्रों की स्थापना
  9. बैकरी को स्थापित किया जाना
  10. लॉन्ड्री की स्थापना
  11. पर्यटन हेतु टेरेन बाइक्स
  12. स्टार गेंजिग एवं बर्डवाचिंग हेतु उपकरणों का क्रय
  13. हर्बल टूरिज्म
  14. क्याकिंग/नाव का क्रय एवं संचालन
  15. कैरावैन/मोटर होम टूरिज्म
  16. एंगलिंग उपकरणों का क्रय
  17. स्मरणीय वस्तु (मैमोरबिलिया) युक्त संग्रहालय का निर्माण एवं मैमोराबिलिया/स्मारिका केन्द्र की स्थापना
  18. फ्लोटिंग होटल का निर्माण
  19. ट्रकिंग उपकरणों सूट, जैकेट इत्यादि को किराये पर उपलब्ध कराये जाने हेतु केन्द्रों की स्थापना

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana के लाभ

  • वीर चंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए इलेक्ट्रिक बस या फिर किसी भी प्रकार का वाहन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • वीर चंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की सहायता से राज्य के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • इस योजना की सहायता से राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
  • इस योजना की सहायता से राज्य के युवक खुद के पैरों पर खडे हो सकेंगे।
  • Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana की सहायता से राज्य के युवक खुद का स्वरोजगार शुरू कर के खुद का और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य में रोजगार की उपलब्धता बढ़ेगी जिसकारण राज्य का आर्थिक विकास होगा।
  • इस योजना की सहायता से राज्य में रोजगार उपलब्ध होंगे जिसकारण मजदूरों को रोजगार के लिए दूसरे राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसकारण मजदूरों का अपने राज्य से दूरसे राज्य में पलायन नहीं होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को खुद का उद्योग शुरू करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।
  • वीर चंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की सहायता से ज्यादा से ज्यादा पर्यटक राज्य में आएँगे जिससे राज्य को भी आर्थिक फायदा होगा।
  • राज्य के नागरिकों को अपने गांव में ही रोजगार मिलने से उनका रोजगार के लिए किसी दूसरे प्रदेश या शहर में जाने की आवश्यकता नहीं पडेगी।
  • उत्तराखंड राज्य में आनेवाले पर्यटकों को यात्रा करने में आसानी होगी।
  • लड़कियों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए सरकार दे रही है प्रतिवर्ष 5000/- रुपयोंकी आर्थिक सहायता आगे पढ़े गौरा देवी कन्या धन योजना

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana के अंतर्गत चयन प्रक्रिया

एक पारदर्शी चयन योजना के अनुसार लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाता है, इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी, पर्यटन विभाग के अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, महाप्रबन्धक जिला उधोग केन्द्र, परिवहन विभाग का प्रतिनिधि सदस्य के रूप में सम्मिलित होते हैं।

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana के अंतर्गत आरक्षण

समाज के पिछडे तबकों को भी योजना की सही रूप से लाभ दिये जाने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग आदि को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी शासनादेशों के अनुसार आरक्षण प्रदान किये जाने का प्राविधान है।

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana का वित्त पोषण एवं राज सहायता

इस योजना के अन्तर्गत भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर जारी ब्याज दरों पर ही ब्याज देय होता है तथा लाभार्थि का यह ऋण प्रस्तावित योजना की आर्थिक परिपुष्टता सम्बन्धित बैंक द्वारा सुनिश्चित करने के पश्चात ही उपलब्ध कराया जाता है। परियोजना लागत के 12.5 प्रतिशत के बराबर धनराशि उधमी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में लगाई जाती है।
इस योजना के अतर्गत गैर वाहन मद के विभिन्न प्रयोजनों हेतु पर्वतीय क्षेत्र में पूंजी संकर्म का 33 प्रतिशत अधिकतम रूपये 15 लाख तथा वाहन मद में एवं मैदानी क्षेत्रों में गैर वाहन मद तथा वाहन मद के अन्तर्गत 25 प्रतिशत अधिकतम रूपये 10 लाख की अनुदान धनराशि प्रदान किये जाने का प्राविधान है।

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • यदि इस योजना के अंतर्गत भूमि होनी आवश्यक हो तो आवेदक के पास भूमि होनी आवश्यक है। अथवा आवेदक के निकट सम्बन्धी के नाम भूमि होनी आवश्यक है परन्तु यदि भू-स्वामी आवेदक के साथ सहऋणी अथवा जमानती के रूप में सहभागी बने तो अनुदान की राशि केवल आवेदक को देय होगी। परन्तु पट्टे की भूमि पर भी आवेदक को योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है यदि पट्टा विलेख की अवधि ऋण अदायगी की अवधि से अधिक हो।

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana की शर्ते

  • वीर चंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का लाभ केवल उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को ही दिया जाएगा।
  • उत्तराखंड राज्य के बाहर के नागरिकों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • आवेदक किसी बैंक का Defaulter नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक ने केंद्र या राज्य सरकार द्वारा वाहन खरीदने के लिए शुरू किये गये किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ प्राप्त ना किया हो।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है परंतु उर्वरित रकम लाभार्थी को खुद से वहन करनी होगी।

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आयडी
  • बैंक खाता विवरण
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana के अंतर्गत आवेदन निरस्त होने के कारण

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी ना होने पर आवेदन पत्र निरस्त किया जाएगा।
  • आवेदक किसी भी वित्त संस्था या बैंक का डिफॉल्टर होने पर।
  • आवेदक ने आवेदन पत्र में झूटी जानकारी दर्ज करनेपर।
  • आवेदक ने पहले इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त ना किया हो।

Veer Chandra Singh Garhwali Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर वीर चंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना पर क्लिक करना होगा।
Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana Home Page

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा उसमे आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे बटन पर क्लिक करना होगा।
Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana Registration

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको लॉगिन करना है।
  • अब आपके सामने इस योजना से जुड़ा आवेदन फॉर्म खुल जाएगा उसमे पूछी गयी सारी जानकारी अच्छे से दर्ज करनी होगी और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी इस योजना से जुडी आवेदन प्रकिया पूर्ण हो जाएगी।
Telegram GroupJoin
सरकार की आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Email Id vcsghelp@gmail[dot]com
Helpline Number9811168476

सारांश

मै आशा करता हु की आपको Veer Chandra Singh Garhwali Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी है फिर भी आपके मन में इस योजना के बारे में कोई सवाल हो तो हमे Comments या Email के माध्यम से जरूर बताये हम आपके सवालोंके जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे ताकि आपके दोस्त भी इस योजना का लाभ उठा सके या फिर Facebook Instagram और अन्य Social Media पर जरूर Share करे ताकि किसी जरूरतमंद तक यह जानकारी पहुँच सके और वह इस योजना का लाभ उठा सके।

Join WhatsApp Group!