Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

राज्य की कन्याओंको शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है।

हमारे देश में बहुत सारे परिवार गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन कर रहे है इसीकारण वे अपने लड़की को अच्छी शिक्षा प्रदान नहीं कर पाते है परिणाम स्वरुप लड़किओंको अपनी शिक्षा को छोड़ना पड़ता है।
इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार के महिला बाल विकास विभाग द्वारा राज्य की लड़किओं को कक्षा 12वी पास के बाद आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 50,000/- रुपयोंकी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि वह 12वी के बाद अपनी आगे की शिक्षा बिना किसी परेशानी के साथ पूरी कर सके और साथ ही साथ ही कन्या के जन्म पर 11,000/- रूपयोंकी धनराशि प्रदान करके समाज में कन्या जन्म को प्रोत्साहित किया जाता है।

गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ पाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने स्कॉलरशीप पोर्टल शुरू किया है जहा आवेदक आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है तथा इस योजना की सारी जानकारी और आवेदन का स्टेटस प्राप्त कर सकते है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करनेवाले परिवार BPL की लडकियोंको आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

पाठकों से बिनती

अगर आप Gaura Devi Kanya Dhan Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़े क्यूंकि हमने इस योजना से जुडी सारी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई है।
अगर आपके क्षेत्र में ऐसी कोई लड़कियां है जो इस योजना का लाभ पाना चाहती है तो उन्हें इस योजना के बारे में जरूर बताएं या फिर हमारा यह आर्टिकल उन्हें जरूर शेयर करे ताकि वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

योजना का नाम Gaura Devi Kanya Dhan Yojana
लाभार्थीगरीब परिवार की कक्षा 12वी उत्तीर्ण कर चुकी छात्रा
लाभ50,000/- रुपयोंकी आर्थिक सहायता
किसके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
आवेदन तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana का मुख्य उद्देश

  1. आर्थिक रूप से गरीब परिवार की लड़कियों को कक्षा 12वी उत्तीर्ण करने के पश्चात् अपनी आगे की शिक्षा पूरी कर पाना मुश्किल होता है इसकारण ऐसे आर्थिक रूप से गरीब परिवार को उनकी बेटी की आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करना गौरा देवी कन्या धन योजना का मुख्य उद्देश्य है ताकि वे अपनी शिक्षा पूरी कर अपने पैरों पर खड़ी हो सके और आत्मनिर्भर बन सके ।
  2. राज्य के लड़कियों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देना एवं प्रोत्साहित करना ।
  3. राज्य के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के जीवनस्तर में सुधार लाना ।
  4. लड़कियों को शिक्षा के प्रति सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना ताकि पैसों के लिए उन्हें किसी के ऊपर निर्भर रहने की आवश्यकता ना पड़े और नहीं किसी से पैसे उधार लेने की जरुरत पड़े ।
  5. इस योजना के अंतर्गत राज्य के लड़कियों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास करना ।
  6. कोई भी लड़की अपनी शिक्षा पूरी करने से वंचित ना रह सके इस उद्देश्य से गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुवात की गयी है ।
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana की विशेषताएं

  • उत्तराखंड सरकार द्वारा 2017 में गौरा देवी कन्या धन योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • राज्य के लड़कियों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास होने में और उनके जीवनस्तर में सुधार लाने में यह योजना महत्वपूर्ण साबित हुई है।
  • इस योजना के अंतर्गत लडकियोंको कक्षा 12वी उत्तीर्ण करने के पश्चात आगे की शिक्षा के लिए 50,000/- रुपयोंकी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत कक्षा 12वी उत्तीर्ण सभी कन्या अपनी आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए आवेदन कर सकती है ।
  • इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के कुल 2655 स्कूल पंजीकृत है।
  • वर्ष 2023-2024 में इस योजना का बजट 89 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया है।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana पात्रता / योग्यता

  • इस योजना का लाभ कक्षा 12वी उत्तीर्ण होने के बाद आगे की शिक्षा के लिए दिया जाता है इसलिए छात्रा का कक्षा 12वी पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ गरीब परिवार के लडकियोंको दिया जायेगा इसकारण आवेदक आर्थिक रूप से गरीब होना आवश्यक है ।
  • इस योजना का लाभ केवल अविवाहित छात्रा ही उठा सकती है।
  • कक्षा 12वी में पढ़ रही छात्रा की उस वक़्त की आयु 1 जुलाई को 25 वर्ष से काम होनी जरुरी है।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana का लाभ पाने के लिए परिवार की सालाना आय

क्षेत्रसालाना आय
शहरी क्षेत्रों में रह रहे परिवार21,206/- रुपयों से काम होनी चाहिए
ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे परिवार15,976/- रुपयों से काम होनी चाहिए

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • लड़की का आधार कार्ड
  • BPL राशन कार्ड
  • लड़की का जाती प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12वी उत्तीर्ण मार्कशीट
  • बैंक खाता विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • 3 पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार रजिस्टर की नक़ल की मूल प्रत
  • चुनाव पहचान पत्र

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तारीख

  • गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की तारीख और अंतिम तारीख की सुचना इस योजना से जुडी सारी जानकारी अधिकृत पोर्टल पर जारी की जाती है इसलिए छात्राओं से हमारा निवेदन है की आप समय समय पर पोर्टल पर भेट दे।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र छात्राएं

  • उत्तराखंड राज्य के आर्थिक रूप से गरीब परिवार की कक्षा 12वी उत्तीर्ण छात्राएं आवेदन करने के लिए पात्र है।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के फायदे

  • गौरा देवी कन्या धन योजना से गरीब परिवार की लड़किओंको कक्षा 12वी उत्तीर्ण करने के बाद आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी लड़की को 50,000/- रुपयोंकी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • योजना के तहत बालिका के जन्म के 6 महीने के भीतर आवेदन करने वाले परिवार को कन्या जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए 11,000/- रुपयोंकी अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाती है।
  • इस योजना में उत्तराखंड राज्य की अनुसूचित जाती,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार BPL के शामिल किया गया है।
  • इस योजना के तहत मिलनेवाली राशि DBT के माध्यम से लड़की के बैंक खाते में जमा की जाती है।
  • इस योजना की मदत से लड़कियां अपनी शिक्षा पूरी कर अच्छी नौकरी प्राप्त करके अपने पैरों पर खडी हो सकेंगी और आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
  • गौरादेवी कन्याधन योजना के अंतर्गत धनराशि स्वीकृति होने के उपरान्त लाभार्थी के नाम से कोर बैंकिंग बैंक शाखा में 3 से 5 साल की 50,000/- रुपयोंकी फिक्स्ड डिपॉजिट बनवाई जाएगी।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के अंतर्गत आवेदन फॉर्म रद्द होने के कुछ मुख्य कारन

  • आवेदक छात्रा का परिवार उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी ना होने पर आवेदन फॉर्म रद्द किया जाएगा।
  • आवेदक छात्रा कक्षा 12वी उत्तीर्ण करके आगे की कक्षा में प्रवेश नहीं लेती है तो ऐसे स्थिति में आवेदन फॉर्म रद्द किया जाएगा।
  • आवेदक छात्र की सालाना आय सरकार द्वारा निर्धारित किये गए रुपयों से अधिक होने पर ।
  • आवेदक छात्रा का परिवार आर्थिक रूप से गरीब ना होने पर।
  • आवेदक छात्रा के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी के कार्यरत होने पर आवेदन फॉर्म रद्द किया जाएगा।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के लिए ऑनलाईन आवेदन करने का तरीका

  • आवेदक को सर्वप्रथम गौरा देवी कन्या धन योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर विद्यार्थी खंड में आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा।

  • आवेदन पत्र पर क्लिक करते ही एक आवेदन खुलकर आएगा उसे डाउनलोड करना है और उसकी झेरोक्स निकालनी है।
  • अब आपको आवेदन फार्म में पूछी गयी सारी जानकारी अच्छे से भरनी है जैसे की (विद्यालय का नाम, छात्र का नाम, पिता का नाम, इत्यादि) और आवश्यक दस्तावेज की झेरोक्स प्रत आवेदन फार्म के साथी जोड़नी है।

  • अब भरा हुवा आवेदन फार्म आवश्यक दस्तावेज समेत अपनी स्कूल के अध्यापक के पास जमा करना है या फिर अपने क्षेत्र के विकास खंड कार्यालय तथा समाज कल्याण अधिकारी डीपीओ कार्यालय में जमा करना है।
  • कार्यालय द्वारा आपके आवेदन पत्र का पड़ताल कर आपकी सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट में जोड़ी जाएगी।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के अंतर्गत आवेदन पत्र का स्टेटस चेक करने का तरीका

  • आवेदक को सर्वप्रथम योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट पर जाते ही होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आवेदन की वर्त्तमान स्थिति जाने पर क्लिक करना है।

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको आपके जिले का चयन करना होगा, ब्लॉक का चयन करना होगा, स्कूल का चयन करना होगा, छात्रवृत्ति आवेदन संख्या का चयन करना होगा, कॅप्टचा कोड भरना होगा फिर खोजे बटन पर क्लिक करना होगा।

  • इस प्रकार आपके सामने आपके आपने भरे हुए आवेदन की जानकारी और उसका स्टेटस दिखाई देगा।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

गौरा देवी कन्या धन योजना से जुडी
आधिकारिक वेबसाइट
यहाँ क्लिक करे
गौरा देवी कन्या धन योजना का आवेदन पत्रयहाँ क्लिक करे
गौरा देवी कन्या धन योजना शासनादेशयहाँ क्लिक करे
गौरा देवी कन्या धन योजना का आवेदन फार्म
भरने के लिए निर्देश
यहाँ क्लिक करे
गौरा देवी कन्या धन योजना
संपर्क क्रमांक
Nodal Officer IT Cell-Social Welfare
and Tribal Welfare
Office AddressBhagat Singh Colony,
MDDA ,Dalanwala
Dehradun-248001,
Uttarakhand
Phone/FaxPhone: 0135-2674121 /
2674122 / 2669764
WhatsApp No: 6395221188
Toll free No: 1800-180-4236
Emailitcell[hypen]swd[hypen]uk[at]nic[dot]in swditcell[at]gmail[dot]com

सारांश

मै आशा करता हु की आपको Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी है फिर भी आपके मन में इस योजना के बारे में कोई सवाल हो तो हमे Comments या Email के माध्यम से जरूर बताये हम आपके सवालोंके जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे ताकि आपके दोस्त भी इस योजना का लाभ उठा सके या फिर Facebook Instagram और अन्य Social Media पर जरूर Share करे ताकि किसी जरूरतमंद तक यह जानकारी पहुँच सके और वह इस योजना का लाभ उठा सके

Join WhatsApp Group!