Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में रहने वाले किसानों को 2 किस्तों में सालाना 4,000/- रुपयोंकी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी लेकिन इस राशि को बढाकर अब 6,000/- रूपये की गयी है।
इस योजना के अंतर्गत पहले 1 अप्रैल से 31 अगस्त और 1 सितम्बर से 31 मार्च में 2 समान किश्तों में 4,000/- रुपयोंकी राशि किसानों को प्रदान की जाती थी। लेकिन अब 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 1 अगस्त से 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर से 31 मार्च में 3 समान किश्तों में 6,000/- रुपयों की राशि किसानों को दी जाती है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पांचवी किस्त कब आएगी
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को सालाना 6000/- रुपयोंकी सहायता राशि 3 किश्तों में प्रदान की जाती है।
- पहली किश्त: 1 अप्रैल से 31 जुलाई
- दूसरी किश्त: 1 अगस्त से 30 नवम्बर
- तीसरी किश्त: 1 दिसम्बर से 31 मार्च
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Mp की खास बात यह है कि इस योजना को प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना से जोड़ा गया है और प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत के सभी किसानों को जोड़ा गया है।
इस योजना के अंतर्गत उन किसानों को लाभ की राशि पहुंचाई जाएगी जो पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हुए हैं। वह सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PMKSNY) से जुड़े हुए हैं उन्हें इस योजना के लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्यूंकि उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के राशि के साथ-साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि पहुंचा दी जाएगी।
भारत के सभी किसानोंको प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना के माध्यम से सालाना 6,000/- रुपयों की आर्थिक मदत प्रदान की जाती है। और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 6,000/- की राशि भी दी जाएगी याने किसानों को हर साल 12,000/- रुपयोंकी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
पाठकों से निवेदन
अगर आप मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़े क्यूंकि हमने इस योजना की सारी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई है।
और आपके क्षेत्र में जो किसान है उन्हें इस योजना के बारे में जरूर बताएं या फिर हमारा यह आर्टिकल उनतक जरूर शेयर करे ताकि वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश |
आवेदन का तरीका | ऑफलाइन |
विभाग | कृषि विभाग |
योजना की शुरुआत | मध्य प्रदेश सरकार / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
योजना का शुभारंभ | 26 सितंबर 2020 |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के किसान |
लाभ | सालाना 12 हजार रुपयोंकी आर्थिक सहायता |
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का उद्देश
- किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए यह योजना आरंभ की गई है।
- किसान की आय में वृद्धि करना।
- किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना।
- किसानों की जिंदगी बेहतर हो सके।
- जीवनस्तर में भी सुधार आएगा।
- कर्ज में डूबे किसानों को इस आर्थिक सहायता की वजह से आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।
- किसानों को खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना एवं राज्य के अन्य नागरिकों को खेती करने के लिए आकर्षित करना।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश की विशेषताएं
- Mp Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana मध्ये प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू की गयी महत्वपूर्ण योजना है।
- योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को आसान रखा गया है इसकारण आवेदक को आवेदन करने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- इस योजना के अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को कवर किया गया है।
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मिलनेवाली सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी।
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के अंतर्गत किसानों को मिलनेवाला लाभ
इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6000 रुपयोंकी आर्थिक सहायता और साथ ही प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना के अंतर्गत सालाना 6000/- रुपयोंकी आर्थिक सहायता याने कुल मिलाकर सालाना 12000/- रुपयोंकी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना mp के लाभार्थी
- मध्य प्रदेश राज्य के सभी किसान इस योजना के लाभार्थी है।
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Madhya Pradesh फायदे
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानोंको सालाना 6000/- रुपयोंकी आर्थिक मदत प्रदान की जाएगी।
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।
- इस योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति में एवं उनके जीवनस्तर में सुधार आएगा।
- किसान खेती करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
- कर्ज में डूबे हुए किसानोंको इस योजना से राहत मिलेगी।
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के लिए आवश्यक पात्रता एवं शर्ते
- आवेदक मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक किसान होना आवश्यक है और उसके पास खेती योग्य जमीन होनी आवश्यक है।
- यह योजना छोटे और सीमांत किसानों तक ही सीमित है।
- केवल सीमित भूमि संसाधन वाले ही इसका लाभ उठा सकते हैं।
- बड़े गैर-कृषि भूमि वाले किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- उच्च आर्थिक स्थिति वाले भूमि-स्वामी इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
- यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना होगा।
- जो व्यक्ति संवैधानिक पदों पर रहे हैं या वर्तमान में कार्यरत हैं वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- योजना से पूर्व और वर्तमान मंत्री, राज्य मंत्री, विधायी निकायों के सदस्य और केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्टर होना चाहिए
- इस योजना का लाभ नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौरों के साथ-साथ जिला पंचायतों के अध्यक्षों को नहीं दिया जाएगा।
- केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालयों, कार्यालयों और विभागों से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों सहित सभी सक्रिय या सेवानिवृत्त कर्मी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र नहीं है।
- 10 हजार रुपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगी इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए पात्र नहीं है।
- पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले व्यक्तियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत या स्वतंत्र अभ्यास में लगे व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर
- मूल निवासी प्रमाणपत्र
- मध्यप्रदेश का स्थायी रहिवासी प्रमाणपत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता
- जमीन का खसरा नंबर
- किसान क्रेडिट कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाईल नंबर
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आवेदन प्रक्रिया
यदि आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभार्थी होना अनिवार्य है। यदि आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इसके लिए आवेदन कर के मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको Farmers Corner के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको New Farmer Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- आपको इस फॉर्म में आधार नंबर तथा इमेज कोड भरना होगा।
- इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- आपके इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
Madhya Pradesh Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के लिए आवेदन करनेका ऑफलाइन तरीका
- किसान कल्याण योजना का लाभ पाने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
- सबसे पहले आपको किसान कल्याण योजना का आवेदन डाउनलोड करना होगा।
- आवेदन में पूछी गयी सारी जानकारी अच्छे से भरनी होगी और साथ में आवश्यक दस्तावेज जोड़ने होंगे।
- भरा हुआ आवेदन फार्म अपने ग्राम क्षेत्र के पटवारी को दे।
- पटवारी द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी आपका आवेदन सही होने के बाद पटवारी द्वारा आपका आवेदन फार्म जमा किया जायेगा।
- इस प्रकार आपकी किसान कल्याण योजना आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना स्टेटस देखने का तरीका
यदि आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थी सूची देखना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची देखनी होगी। वे सभी लाभार्थी जिनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है उनको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भी लाभ प्रदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज में Farmers Corner के Section में जाना होगा और Beneficiaries list पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा उसमे आपको अपना राज्य,जिला,ब्लॉक,गांव का चयन करना होगा और Get Report पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आपके गांव के सभी लोगोंके नाम दिखाई देंगे जो इस योजना का लाभ ले रहे है इस प्रकार आप उस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
- आवेदक को सरकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको Farmer Details पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने लाभार्थी किसानों के नाम दिखाई देंगे।
Telegram Group | Join |
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना पोर्टल | Click Here |
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना form pdf | Click Here |
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Helpline Number | 011-24300606 / 155261 0788-2700803 / 2325800 |
सारांश
मै आशा करता हु की आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी है फिर भी आपके मन में इस योजना के बारे में कोई सवाल हो तो हमे Comments या Email के माध्यम से जरूर बताये हम आपके सवालोंके जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे।