Indira Mahila Shakti Prashikshan

राज्य की महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देना एवं स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान, व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण और कम्प्यूटर पर अकाउन्टिंग का ज्ञान, सैद्धान्तिक एवं कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण, Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना आहे.

राजस्थान सरकार ने महिलाओं के सर्वांगीण सशक्तिकरण के उद्देश्य से 1 हजार करोड़ रुपयोंकी इंदिरा महिला शक्ति निधि के गठन की घोषणा की उस निधि का उपयोग महिलाओं को उद्यम स्थापना हेतु सहयोग, आधुनिक अनुसंधान हेतु सहायता, कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण, जागरूकता हेतु शिक्षा तथा पीड़ित महिलाओं के पुर्नवास संबंधित गतिविधियों के लिए किया जाएगा। उक्त निधि से महिलाओं को इन्दिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजनान्तर्गत राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) के माध्यम से स्पोकन इंग्लिश एण्ड पर्सनैलिटी डवलपमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि महिलाओं का व्यक्तित्व विकास हों तथा उन्हें रोजगार/स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है कि वह आर्थिक रूप से स्वावलम्बी हों ताकि निर्णय प्रक्रिया में अपना योगदान दे सकें। क्यूंकि वर्तमान रोजगार हेतु अभ्यर्थी को स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान अनिवार्य हो गया है। अतः महिलाओं को स्पोकन इंग्लिश तथा व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से इंदिरा महिला प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजनान्तर्गत RKCL के माध्यम से स्पोकन इंग्लिश एण्ड पर्सनैलिटी डवलपमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

आज के आधुनिक युग में कम्प्यूटर मनुष्य की महती आवश्यकता बन चुका है, इससे समय-समय पर समस्त आवश्यक कार्य सुगमता व शीघ्रता से संपन्न होते हैं। दैनिक जीवन के अधिकतर कार्य कम्प्यूटर द्वारा किये जा रहे हैं। इस सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी महिलाओं को दिलवाया जाना अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से राज्य में महिलाओं को कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी एवं कार्य शैली से अवगत कराये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिलवाये जाने के लिए इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है |

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत राज्य की महिला और लड़कियों को सरकार द्वारा निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाएगी और प्रशिक्षा पूर्ण होने के बाद प्रमाणपत्र एवं नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे |

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के सभी वर्गों की महिलाओं यथा गृहणी, किशोरी बालिकाएं, स्वयं सहायता समूह सदस्य, कॉलेज छात्राएं तथा बीपीएल व अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को कम्प्यूटर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दिलवाया जाएगा, जिसका समस्त व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है। वर्तमान में सभी क्षेत्रों में कम्प्यूटर का उपयोग निरन्तर बढ़ रहा है। वर्तमान में उद्योग, व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र में बिलींग से लेकर अकाउन्टिंग तक का कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से हो रहा है तथा वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के पश्चात् इसमें उतरोत्तर वृद्धि हुई है। महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है कि वह आर्थिक रूप से स्वावलम्बी हों ताकि निर्णय प्रक्रिया में अपना योगदान दे सकें। चूंकि जी.एस.टी. लागू होने के पश्चात् व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में कम्प्यूटरीकृत वित्तीय लेखांकन के जानकारों की मांग बढ़ी है। अतः इन्दिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजनान्तर्गत राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से RS-CFA (Rajasthan State Certificate in Financial Accounting using Tally, ERP 9 GST enabled) का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ताकि महिलाएं कंप्यूटर पर Tally Software पर कार्य करने के कौशल में पारंगत हो सके एवं उन्हें व्यापर एवं वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार/स्वरोजगार मिल सके।

पाठकों से निवेदन

अगर आप इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना 2024 का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़े क्यूंकि हमने इस योजना से जुडी सारी जानकारी इस आर्टिकल में  विस्तार से बताई है
अगर आपके क्षेत्र में ऐसी कोई महिलये है जो कॉम्पुटर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती है तो उन्हें इस योजना के बारे में जरूर बताएं या फिर हमारा यह आर्टिकल उनतक जरूर शेयर करे ताकि वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

योजना का नामइंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराज्य की महिलाएं और लड़कियां
लाभनिशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
उद्देश्यमहिलाओंका आधुनिक विकास करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

Indira Mahila Shakti Prashikshan का उद्देश्य

  • राज्य की महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देना एवं स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान, व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण और कम्प्यूटर पर अकाउन्टिंग का ज्ञान, सैद्धान्तिक एवं कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण, Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण देना इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का मुख्य उद्देश्य हैv
  • राज्य की महिलाओं को और कन्याओं का सामाजिक एवं आर्थिक विकास करना।
  • महिलाओं के जीवनस्तर में सुधार लाना।
  • कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण देकर महिलाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना।
  • महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना।
  • महिलागों को कंप्यूटर प्रशिक्षण की शुल्क के लिए आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े एवं उन्हें किसी और के ऊपर निर्भर रहने की आवश्यकता ना पड़े और नाही किसी से कर्ज लेने की आवश्यकता पड़े इस उद्देश्य से इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना की शुरुआत की गयी है।
Indira Mahila Shakti Prashikshan

Indira Mahila Shakti Kaushal Samarth Yojana की विशेषताएं

  • राज्य की महिलाओं को कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से एवं स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान, व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण और कम्प्यूटर पर अकाउन्टिंग का ज्ञान, सैद्धान्तिक एवं कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण, Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण देने की उद्देश्य से शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है जिससे आवेदक घर बैठे अपने मोबाइल से इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है जिससे आवेदक महिला को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे आवेदक महिला का समय और पैसा दोनों की बचत होगी।
  • राज्य के महिलाओं के जीवनस्तर में सुधार लाने में एवं उनका सामाजिक और आर्थिक विकास करने में और उनको सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना कारगत साबित होगीv
  • इस योजना के अंतर्गत मिलनेवाली सहायता राशि लाभार्थी महिला के बैंक खाते में DBT के माध्यम से जमा की जाएगी।

सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के लाभार्थी

  • राजस्थान राज्य की कक्षा 10वी और कक्षा 12वी उत्तीर्ण  महिला और कन्या इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का लाभ पाने के लिए पात्र है।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के लाभ

  • इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देना एवं स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान, व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण और कम्प्यूटर पर अकाउन्टिंग का ज्ञान, सैद्धान्तिक एवं कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण, Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद महिलाओं को एक प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा एवं उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगी।
  • महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा।
  • राज्य की महिलाओं के जीवनस्तर में सुधार आएगा।
  • राज्य की महिलाओं का सर्वांगीण विकास होगा।
  • राज्य की महिलाएँ इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्ण कर खुद के लिए एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकेंगी।
  • राज्य से बेरोजगारी कम होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाएं प्रशिक्षण पूर्ण कर अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगी।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना राजस्थान के अंतर्गत पाठ्यक्रम

RS-CIT (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफोरमेशन टेकनोलोजी) प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण अवधि, आयु व अन्य जानकारी निम्नानुसार है

  • कोर्स का संक्षिप्त विवरण: निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
  • प्रशिक्षण अवधि: प्रशिक्षण 132 घंटे (3 माह) की अवधि का होगा।
  • आयु: 16-40 वर्ष आयु वर्ग की 10वीं पास महिला प्रशिक्षण हेतु पात्र होगी।
  • शैक्षणिक योग्यता: कक्षा १०वी पास

RS-CSEP प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण अवधि, आयु व अन्य जानकारी निम्नानुसार है

  • कोर्स का संक्षिप्त विवरण: स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान, व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण
  • प्रशिक्षण अवधि: 130 घंटे (2 घंटे प्रतिदिन, सप्ताह में 5 दिन)
  • आयु: १६-४५ वर्ष (प्रशिक्षणार्थी जिस वर्ष प्रशिक्षण लेने का इच्छुक है उस वर्ष की 1 जनवरी को वह उपरोक्तानुसार आयु सीमा में होना आवश्यक है)
  • शैक्षणिक योग्यता: १२ वी पास महिला/बालक

RS-CFA प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण अवधि, आयु व अन्य जानकारी निम्नानुसार है

योजना के अंतर्गत RKCL के माध्यम से RS-CFA (Rajasthan State-Certificate in Financial Accounting using Tally, ERP 9 GST enabled) का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कोर्स का संक्षिप्त विवरण, शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण अवधि, आयु व अन्य जानकारी निम्नानुसार है

कोर्स का संक्षिप्त विवरण:

  • कम्प्यूटर पर अकाउन्टिंग का ज्ञान (Using Tally Software)
  • सैद्धान्तिक एवं कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण (CBT)
  • Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स
  • प्रशिक्षण अवधि: 100 घंटे (2 घण्टे प्रतिदिन, सप्ताह में 5 दिन)
  • आयु: 18-40 वर्ष (प्रशिक्षणार्थी जिस वर्ष प्रशिक्षण लेने का इच्छुक है उस वर्ष की १ जनवरी को वह उपरोक्तानुसार आयु सीमा में होना आवश्यक है)।
  • शैक्षणिक योग्यता: कक्षा 12वीं उत्तीर्ण।
कोर्स का संक्षिप्त विवरणप्रशिक्षण अवधिआयुशैक्षणिक योग्यता
RS-CITनिशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षणप्रशिक्षण 132 घंटे
(3 माह) की अवधि का होगा।
16-40 वर्ष आयु वर्ग की
10वीं पास महिला प्रशिक्षण हेतु पात्र होगी।
कक्षा १०वी पास
RS-CSEPस्पोकन इंग्लिश का ज्ञान

व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण
130 घंटे (2 घंटे प्रतिदिन, सप्ताह में 5 दिन)१६-४५ वर्ष
(प्रशिक्षणार्थी जिस वर्ष प्रशिक्षण लेने का इच्छुक है उस वर्ष की
1 जनवरी को
वह उपरोक्तानुसार आयु सीमा में
होना आवश्यक है)
१२ वी पास महिला/बालक
RS-CFAकम्प्यूटर पर अकाउन्टिंग का ज्ञान (Using Tally Software)

सैद्धान्तिक एवं कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण (CBT)

Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स
100 घंटे (2 घण्टे प्रतिदिन, सप्ताह में 5 दिन)18-40 वर्ष
(प्रशिक्षणार्थी जिस वर्ष प्रशिक्षण लेने का इच्छुक है उस वर्ष की १ जनवरी
को वह उपरोक्तानुसार आयु सीमा में होना आवश्यक है)।
कक्षा 12वीं उत्तीर्ण।

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं संवर्धन योजना की चयन प्रक्रिया

निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर विभागीय निर्देशानुसार RKCL द्वारा वरियता सूची तैयार कर उपनिदेशक/सहायक निदेशक, म.अ के लॉगिन पर उपलब्ध करवाई जायगी। उक्त लॉगिन में उपलब्ध वरियता सूची की जांच कर जिला स्तर पर गठित निम्न समिति द्वारा जिलेवार एवं आई.टी.ज्ञान केन्द्रवार निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों का ऑन लाइन चयन किया जाएगा।

निर्धारित लक्ष्यों से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की स्थिति में निम्नलिखित वरीयता से प्रशिक्षणार्थियों का चयन निम्नानुसार किया जाएगा

  • विधवा / तलाकशुदा/परित्यक्ता
  • हिंसा से पीडित महिला।
  • कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण साथिन।
  • स्नातक उत्तीर्ण आंगनबाडी कार्यकर्ता।
  • ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिन्होने कक्षा 10वीं राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है एवं स्नातक है।
  • ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिन्होने कक्षा 10वीं राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है एवं आयु २५ वर्ष या अधिक है।
  • ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो कि स्नातक है।

उक्त श्रेणियों के अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात् शेष रही सीटों हेतु कक्षा 10 के प्राप्तांको के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी। समान प्राप्तांक की स्थिति में अधिक उम्र वाले वाले प्रशिक्षणार्थीयों को वरीयता दी जाएगी।

आवंटित सीटों में से 18% सीटों पर अनुसूचित जाति एवं 14% सीटों पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। सम्बन्धित वर्ग में अनुपलब्धता की स्थिति में अन्य से भरा जा सकेगा।

प्रशिक्षणार्थियों के आई.टी.ज्ञान केन्द्र वार चयन के उपरात आर.के.सी.एल. द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों के मोबाईल/ई-मेल आई.डी पर रफरेन्स नम्बर एवं आई.टी. ज्ञान केन्द्र (जिस हेतु प्रशिक्षणार्थी का चयन हुआ है) की सूचना दी जायेगी जिसके आधार पर प्रशिक्षणार्थी संबंधित आई.टी. ज्ञान केन्द्र पर प्रशिक्षण हेतु रिर्पोटिंग करेगें। तत्पश्चात् आरकेसीएल द्वारा रिपोर्टिंग करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का लर्नर कोड जारी किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थीयों को एक सप्ताह में आई.टी.ज्ञान केन्द्र पर बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन करवाकर नियमित रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करवानी होगी अन्यथा प्रशिक्षणार्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण

जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लि. द्वारा उनके चिन्हीत आई.टी. ज्ञान केन्द्रों पर चयनित कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से की जाएगी एवं विभाग द्वारा तय समय पर ही आई.टी. ज्ञान केन्द्रो पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा में भाग लेना होगा। कुल प्रशिक्षण अवधि की 65% से कम बायोमैट्रिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे। परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित की जाएगी। उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाण पत्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा जारी किये जाएगे।

Indira Mahila Prashikshan Yojana के अंतर्गत  भुगतान

इस योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा RKCL को दो किश्तों में भुगतान किया जाएगा। प्रथम किश्त का भुगतान उन्हीं प्रशिक्षणार्थियों हेतु किया जाएगा जिनका लर्नर कोड जारी किया गया है एवं बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन है। प्रथम किश्त अन्तर्गत ‘राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफोरमेशन टेकनोलोजी’ RS-CIT कोर्स प्रशिक्षण हेतु रू 2700 प्रति संभागी के 50 % राशि का भुगतान किया जाएगा। द्वितीय किश्त के रूप में शेष 50 % का भुगतान प्रशिक्षणार्थियों के उत्तीर्ण होने, आई.टी.ज्ञान केन्द्रों द्वारा जनप्रतिनिधि से प्रशिक्षण के उद्घाटन/निरीक्षण/समापन करवाने एवं 65 % से अधिक बायोमैट्रिक उपस्थिति होने पर किया जाएगा। योजनान्तगत दोनों किस्तों का भुगतान जिला स्तर पर उपनिदेशक/सहायक निदेशक/ महिला अधिकारिता द्वारा किया जाएगा।

Indira Mahila Shakti Prashikshan Avn Kaushal Samvardhan Yojana के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदक महिला राजस्थान राज्य की मूल निवासी होना आवश्यक है।

आस्था कार्ड योजना

Indira Mahila Shakti Prashikshan Evam Kaushal Samvardhan Yojana की शर्ते

  • केवल राजस्थान राज्य की महिलाओं को ही इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • राजस्थान राज्य के बाहर की महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत पुरुषों को शामिल नहीं किया जाएगा।
  • आवेदक महिला कक्षा १० वी और कक्षा १२ वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • आवेदक ने केंद्र या राज्य सरकार द्वारा शुरू किसी अन्य योजना के अंतर्गत कंप्यूटर प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया हो तो ऐसे स्थिति में उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
  • आवेदक महिला सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला गरीब परिवार से होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला को आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

Indira Mahila Shakti Prashikshan Avn Kaushal के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आयडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वी उत्तीर्ण अंकतालिका
  • कक्षा १२ वी उत्तीर्ण अंकतालिका
  • आयु प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाती एवं जनजाति के प्रकरण में जाती प्रमाण पत्र
  • स्नातक उत्तीर्ण होने की स्थिति में स्नातक की अंकतालिका
  • महिला विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • तलाकशुदा के प्रकरण में तलाकनामा
  • परित्यक्ता की स्थिति में परितक्त्या होने का शपथ पत्र
  • हिंसा से पीड़ित महिला के प्रकरण में एफआईआर की प्रति
  • घरेलु हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलु घटना रिपोर्ट/महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र
  • अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति
  • साथिन/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगाए 
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंकतालिका लगाए

कामधेनु डेयरी योजना

Indira Mahila Shakti Prashikshan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले इस योजना से जुडी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा और Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा उसे दर्ज करना होगा।
indira mahila shakti prashikshan evam kaushal samvardhan yojana Home Page

  • अब आपके सामने इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना से जुड़ा आवेदन फॉर्म खुल जाएगा उसमे पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी और साथ ही आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Indira Mahila Shakti Prashikshan के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले इस योजना से जुडी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे पर क्लिक करना होगा | और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी अच्छे से दर्ज करनी होगी और साथ ही आवश्यक दस्तावेज जोड़ने होंगे और भरा हुवा आवेदन फॉर्म को अपने जिला कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी इस योजना से जुडी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना

Indira Mahila Shakti Prashikshan के अंतर्गत आवेदन पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले इस योजना से जुडी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर भरे गए आवेदन पत्र की प्रति यहाँ से डाउनलोड करें पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको Application ID दर्ज करना होगा या फिर Applicant Name / Father Name:/ Date of Birth दर्ज करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा।
indira mahila shakti prashikshan evam kaushal samvardhan yojana Status

  • आपका आवेदन पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
Telegram GroupJoin
Indira Mahila Shakti Prashikshan Evam
Kaushal Samvardhan Yojana Portal
Click Here
Indira Mahila Shakti Prashikshan Evam
Kaushal Samvardhan Yojana Form
Download
योजना हेतु चयनित RS-CIT आईटीजीके जी सूचिDownload
योजना हेतु चयनित RS-CFA आईटीजीके जी सूचिDownload
योजना हेतु चयनित RS-CSEP आईटीजीके जी सूचिDownload

राजस्थान सरकार की विविध योजना यहाँ क्लिक करे

People Also Ask

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना किस राज्य के लिए लागू है?

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना राजस्थान राज्य के लिए लागू है।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के लाभार्थी कौन है?

राजस्थान राज्य की महिलाएं एवं लड़कियां इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का लाभ पाने के लिए पात्र है।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का लाभ क्या है?

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देना एवं स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान, व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण और कम्प्यूटर पर अकाउन्टिंग का ज्ञान, सैद्धान्तिक एवं कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण, Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का उद्देश्य क्या है?

राज्य की महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान करना इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का उद्देश्य है ताकि वे अपने लिए अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके।

सारांश

मै आशा करता हु की आपको Indira Mahila Shakti Prashikshan के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी है फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो हमे Comments या Email के माध्यम से जरूर बताये हम आपके सवालोंके जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे ताकि आपके दोस्त भी इस योजना का लाभ उठा सके या फिर Facebook Instagram और अन्य Social Media पर जरूर Share करे ताकि किसी जरूरतमंद तक यह जानकारी पहुँच सके और वह इस योजना का लाभ उठा सके।