Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand

देश में बहुत सारे लोगों को नौकरी ना होने के कारण अपना जीवन गरीबी में गुजारना पड़ रहा है और अगर परिवार का कोई व्यक्ति किसी कारन बीमार पड़ जाए तो उसके इलाज के लिए पैसे नहीं होते है इस वजह से उन्हें बहुत सारी आर्थिक कठनाइयों का सामना करना पड़ता है इस कारण देश की सभी राज्ये अपने अपने राज्य के नागरिकों के अच्छे स्वास्थ और उपचार के संबंधी विविध योजनाओंका शुभारंभ करती है झारखंड सरकार ने भी अपने राज्य के अनुसूचित जाती, अनुसूचित जमाती, पिछड़ा वर्ग के श्रेणी के नागरिकों के लिए Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand की शुरुआत की है।

इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे नागरिकों को उनके स्वास्थ्य के लिए 5,000/- रुपयों से लेकर 10,000/- रुपयोंकी सहायता राशि प्रदान की जाती है।

योजना का नामझारखंड रोगी राहत योजना
राज्यझारखंड
किसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
लाभार्थीझारखंड राज्य के निवासी
योजना की घोषणा2021

पाठको से निवेदन

अगर आप Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़े क्यूंकि हमने इस योजना की सारी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई है।
अगर आपके क्षेत्र में जो कोई आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है तो उन्हें इस योजना के बारे में जरूर बताएं या फिर हमारा यह आर्टिकल उनतक जरूर शेयर करे ताकि वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand का उद्देश्य

  • झारखंड रोगी राहत योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य के गरीब नागरिकोंको उनके बीमारी के लिए आर्थिक सहायता करना है।
Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand

Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand की विशेषताएँ

  • झारखंड रोगी राहत योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गयी है।
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाती,अनुसूचित जमती,पिछड़ा वर्ग श्रेणी के नागरिकोंको लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का पूर्वी का नाम चिकित्सा सहायता योजना था जिसे बदलकर झारखंड रोगी राहत योजना कर दिया गया।

Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand के लाभार्थी

  • झारखण्ड राज्य के निवासी।

Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand का लाभ

  • झारखंड रोगी राहत योजना के तहत लाभार्थी को सरकार की तरफ से उपचार के लिए 5000 रुपयों से लेकर 10000 रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • राज्य के नागरिकों को असाध्य रोगों के लिए इलाज करने में मदत होगी।
  • नए बदलाव के अनुसार राज्य के 9 वी कक्षा और 10 वी कक्षा में पढ़ रहे सभी विद्यार्थी को मोफत पुस्तके दी जाएगी।
  • सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को घर से स्कूल तक आने जाने के लिए साइकल प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदक झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक अनुसूचित जाती,अनुसूचित जमाती,पिछड़ा वर्ग से होना आवश्यक है।

Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand की शर्ते

  • झारखंड राज्य के बाहर के नागरिकोंको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • आवेदक की वार्षिक आय 72000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल असाध्य रोगों के लिए ही प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ उम्र के हिसाब से प्रदान किया जाएगा।

Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आयडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अस्पताल द्वारा उपचार खर्च का विवरण

Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand हॉस्पिटल लिस्ट

1. रामप्‍यारी ऑर्थो सेंटर (राँची)
2. अब्‍दुल रजाक अंसारी मेमोरियल विवेर्स हॉस्पिटल (इरबा रॉची)
3. सिसिर सेवा केन्‍द्र जेल रोड़ (रॉची)
4. क्‍यूरी अब्‍दुल रज्‍जाक अंसारी कैंसर इंस्‍टीट्यूट (इरबा रॉची)
5. कश्‍यप आई हॉस्पिटल (रॉची)
6. ब्रह्मानंद नारायण हृदयाल जमशेदपुर
7. मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जमशेदपुर
8. भगवान महावीर मेडिका सुपर स्‍पेशलिटी हॉस्पिटल बूटी रोड़ रांची
9. आलम हॉस्पिटल एण्‍ड रिसर्च सेंटर बूटी रोड़ रांची
10. श्री जगन्‍नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बूटी रोडरॉची
11. असरफी हॉस्पिटल धनबाद
12. कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल मेडिका जमशेदपुर
13. Orchrid मेडिकल सेंटर प्राईवेट लिमिटेड रॉची
14. आर.जे.एस.पी. कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (कटहल मोड़ रांची)
15. रानी हॉस्पिटल रांची
16. राज हॉस्पिटल मैन रोड़ रांची
17. गुरू नानक हॉस्पिटल रांची
18. रिंची ट्रस्‍ट हॉस्पिटल रांची
19. देवकमल अस्‍पताल इटकी रोड़ रांची
20. हिल व्‍यू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (रांची)
21. 111 सेवा लाइफ हॉस्पिटल मेन रोड आदित्‍यपुर जमशेदपुर

Mukhyamantri Asadhya Rog Yojana Jharkhand के अंतर्गत निम्मिलिखित बीमारियों पर उपचार हेतु लाभ प्रदान किया जाएगा

jharkhand rogi rahat yojana bimari list

Mukhyamantri Asadhya Rog Yojana Jharkhand के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका

  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और आवेदन फॉर्म में पूछी गयी मरीज की जानकारी और उसके बीमारी संबधी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • और भरा हुवा आवेदन फॉर्म अपने क्षेत्र के जिला चिकित्सा सहायता योजना समिति को जमा करना होगा या जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के पास जमा करना होगा।
jharkhand rogi rahat yojana form

Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

झारखंड रोगी राहत योजना संबंधी अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत नहीं की गयी है इसलिए अभी कुछ देर इंतज़ार करना होगा जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना से जुडी वेबसाइट की शुरुआत की जाएगी तब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी देंगे।

झारखंड मुख्यमंत्री रोगी राहत योजना आवेदन फॉर्मयहाँ क्लिक करे
झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

सारांश

मै आशा करता हु की आपको Mukhyamantri Rahat Kosh Jharkhand के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी है फिर भी आपके मन में इस योजना के बारे में कोई सवाल हो तो हमे Comments या Email के माध्यम से जरूर बताये हम आपके सवालोंके जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे ताकि आपके दोस्त भी इस योजना का लाभ उठा सके या फिर Facebook Instagram और अन्य Social Media पर जरूर Share करे ताकि किसी जरूरतमंद तक यह जानकारी पहुँच सके और वह इस योजना का लाभ उठा सके।